बेल्जियम की एक अदालत ने साढ़े 13 हजार करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में भगोड़े व्यवसायी मेहुल चोकसी के भारत प्रत्यर्पण को मंज़ूरी दे दी है।
अदालत ने उसकी गिरफ्तारी की वैधता को बरकरार रखा है। चोकसी ने अदालत में दलील दी थी कि उसे एंटीगुआ से कथित तौर पर अगवा किया गया था और उसे भारत में राजनीतिक उत्पीड़न और अमानवीय व्यवहार का खतरा था। अदालत को उसके दावों के लिए कोई ठोस सबूत नहीं मिला।