बेलारूस में आज राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। मौजूदा राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको सहित पाँच उम्मीदवार चुनावी दौड में शामिल हैं।
केंद्रीय चुनाव आयोग ने कहा कि 5 हजार 3 सौ 25 मतदान केंद्रों पर लगभग 69 लाख मतदाता पंजीकृत हैं। किसी भी उम्मीदवार को जीत के लिए 50 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करने होंगे अन्यथा शीर्ष दो दावेदारों के बीच पुनर्मतदान होगा।
अधिकारियों ने कहा कि 21 से 25 जनवरी तक आयोजित प्रारंभिक मतदान में 41 दशमलव 81 प्रतिशत पात्र मतदाताओं ने मतदान किया है। 1994 से बेलारूस का नेतृत्व कर रहे लुकाशेंको को 2020 में 80.1 प्रतिशत वोट के साथ फिर से बतौर राष्ट्रपति के रूप में चुना गया।