बेलारूस ने नोबल शांति पुरस्कार विजेता एलेस बायलियात्सकी सहित 123 कैदियों को रिहा कर दिया है। इनमें विपक्षी नेता मारिया कोलेस्निकोवा और विक्टर बाबरीका भी शामिल हैं। यह रिहाई उर्वरक निर्यात पर प्रतिबंध हटाने के संबंध में अमरीका के साथ बनी सहमति के बाद हुई है।
बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको रूस के करीबी माने जाते हैं और वे तीन दशक से भी अधिक समय से सत्तारूढ़ हैं।
असंतुष्टों के दमन और यूक्रेन पर हमले के लिए रूस को अपनी ज़मीन का इस्तेमाल करने देने के आरोप में, पश्चिमी देशों ने बेलारूस पर कई बार प्रतिबंध लगाए हैं। माना जा रहा है कि प्रतिबंधों से राहत के इरादे से ही जुलाई 2024 से बेलारूस ने सैकड़ों कैदियों को रिहा किया है।