मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 10, 2024 5:03 अपराह्न

printer

बेरोजगार शारिरिक शिक्षक संघ ने बोला सरकार के खिलाफ हल्ला, भर्ती प्रक्रिया शुरू न करने पर आमरण अनशन की चेतावनी

शिमला के चौड़ा मैदान में बेरोजगार शारिरिक शिक्षक संघ ने बोला सरकार के खिलाफ हल्ला, भर्ती प्रक्रिया शुरू न करने पर आमरण अनशन और आत्मदाह की चेतावनी, 7 साल से नहीं हो पाई है शारिरिक शिक्षकों के पदों पर भर्ती, सरकार पर लगाए जानबूझकर भर्ती प्रक्रिया को लटकाने के आरोप।
 
हिमाचल प्रदेश के लगभग दो हजार शारिरिक शिक्षकों के पद खाली चल रहे हैं। 870 के करीब पदों को भरने की पूर्व सरकार ने प्रक्रिया शुरू की थी जो मामला कोर्ट में जाने की वजह से लटक गई है। भर्ती प्रक्रिया शुरू न होने से प्रदेश के बेरोजगार शारिरिक शिक्षक खासे गुस्से में है और सरकार के खिलाफ शिमला में पिछले 11 दिनों से शिमला में धरने पर बैठे हैं। आज बेरोजगार शारिरिक शिक्षकों ने चौड़ा मैदान में रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन कर चेताया कि अगर सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को शुरु नहीं किया तो वे परिवार सहित सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठेंगे और आत्मदाह करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
 
बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों का कहना है कि सात साल से प्रदेश के स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों के पद भरे नहीं गए हैं ऐसे में जहां प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षक बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बच्चे खेल गतिविधियों से भी दूर हो रहे हैं और नशे की लत में पड़ रहें हैं। कई बेरोजगार शारिरिक शिक्षकों की उम्र 50 पार हो गई है और अभी तक सरकारी नौकरी के लिए सड़कों पर दर दर की ठोकरें खा रहे हैं। सरकार कोर्ट का हवाला देकर भर्ती प्रक्रिया को लटकाने का काम कर रही है जबकि उनके पास सभी सारी शैक्षणिक योग्यता है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला