मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 22, 2024 5:29 अपराह्न

printer

बेरोजगारी दर में हाल के वर्षों में गिरावट : श्रम और रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे

सरकार ने कहा है कि देश में बेरोजगारी दर में हाल के वर्षों में गिरावट का रुख देखा जा रहा है। आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में श्रम और रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि नवीनतम उपलब्ध वार्षिक आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार 2020-21 में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए अनुमानित बेरोजगारी दर 4 दशमलव 2 प्रतिशत थी। जबकि यह दर 2021-22 में 4 दशमलव एक प्रतिशत और 2022-23 के दौरान 3 दशमलव 2 प्रतिशत रही। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान साप्ताहिक स्थिति -सी डब्ल्यू एस में नियमित वेतनभोगी कर्मचारियों द्वारा पिछले कैलेंडर माह के दौरान औसत वेतन आय अप्रैल-जून, 2023 की अवधि में बढ़कर बीस हजार 39 रुपये हो गई है।