इस्रायल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने द्वि-राष्ट्र सिद्धांत के अंतर्गत स्वतंत्र फ़िलिस्तीन के निर्माण की संभावना को खारिज कर दिया है। इस्रायल ने इसे अपने देश के लिए आत्मघाती बताया है। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में कल रात श्री नेतन्याहू ने फ़्रांस, कनाडा और ब्रिटेन सहित पश्चिमी देशों की फ़िलिस्तीन को मान्यता देने की आलोचना की।
उन्होंने इस सप्ताह महासभा में फ़िलिस्तीन को मान्यता देने के निर्णय की भी आलोचना की। सम्मेलन में इस्रायल के साथ-साथ एक संप्रभु फ़िलिस्तीन और दोनों के शांतिपूर्वक सह-अस्तित्व का आह्वान किया गया था। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हथियार नहीं डालने और बंधकों को रिहा नहीं करने पर गजा में हमास को समाप्त करने की चेतावनी दी।
श्री नेतन्याहू ने कहा कि वार्ताकार गजा में युद्ध समाप्त करने के लिए समझौते के करीब हैं। वह इस मामले पर चर्चा करने के लिए सोमवार को अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प से मिलेंगे।
इस बीच, राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा है कि अमरीका गजा में युद्ध समाप्त करने के लिए एक समझौता करा सकता है। उन्होंने कहा कि इस समझौते से बंधकों को मुक्त कराया जा सकेगा। इससे पहले राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा था कि वह इस्रायल के प्रधानमंत्री को इस्राइल के कब्जे वाले वैस्ट बैंक पर कब्ज़ा करने की अनुमति नहीं देंगे।