बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बागेश्वर में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजू लता यादव ने कहा कि वर्तमान में बालिकाओं के घटते लिंगानुपात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि गर्भ में लिंग परीक्षण जैसे अपराध आज भी समाज में हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज में फैल रही इस बुराई को मिटाने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा।
कार्यक्रम में महिला स्वास्थ्य एवं आरोग्य विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना व मिशन शक्ति योजना की जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि किसी भी अपराध से पीड़ित महिलाएं वन स्टॉप सेंटर पर संपर्क कर सकती हैं।