चमोली जिले के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आज बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के दस वर्ष पूरे होने पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित बाइक जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में बेटियों के स्वास्थ्य को लेकर भी एनीमिया की जांच, स्कूलों में बालिकाओं के लिये पाठ्य सामग्री वितरण के साथ अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि अभियान के माध्यम से जहां बेटियों के संरक्षण को लेकर लोगों में संवेदनशीता बढ़ी है। वहीं जिले में लिंगानुपात में भी सुधार आ रहा है।