मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 22, 2024 1:41 अपराह्न

printer

बेंजामिन नेतन्याहू सहित अन्य इजरायली नेताओं के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा अपमानजनक

 प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सहित अन्य इजरायली नेताओं के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी करने की निंदा करते हुए इसे अपमानजनक बताया है। उन्होंने कहा कि इजरायल की सुरक्षा को खतरा है, इसलिए अमरीका हमेशा उसके साथ खड़ा रहेगा। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी न्यायालय के फैसले की निंदा की और कहा कि उनपर जानबूझकर नागरिकों को निशाना बनाने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है। उधर, इजरायल और हमास दोनों ने न्यायालय द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है। हालांकि, फ्रांस और नॉर्वे ने इस कार्रवाई का समर्थन किया है।