सितम्बर 13, 2024 7:41 अपराह्न | Kohima - Piano Festival

printer

बेंगलुरु में 28 और 29 सितम्बर को आयोजित होगा नागालैंड का प्रतिष्‍ठ‍ित ब्रिलेंटे पियानो महोत्‍सव का 5वाँ संस्करण

नागालैंड का प्रतिष्‍ठ‍ित ब्रिलेंटे पियानो महोत्‍सव का 5वाँ संस्करण 28 और 29 सितम्बर को बेंगलुरु में आयोजित होगा। इस महोत्‍सव के निदेशक ख्योचानो टीसीके ने बताया कि 2017 में अपनी शुरुआत के बाद पहली बार, यह महोत्‍सव नागालैंड से बाहर किसी अन्‍य राज्‍य में आयोजित किया जा रहा है।

 

उन्होंने कहा कि इस साल के महोत्सव में भी विभिन्‍न कार्यक्रमों की एक श्रृंखला होगी और इसमें विशेष रूप से दिव्‍यांग संगीतकार भी शामिल होंगे। इस महोत्‍सव में 18 देशों और भारत के 16 राज्‍यों के कलाकार शामिल होंगे।