मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 27, 2024 12:53 अपराह्न

printer

बेंगलुरु: निर्वाचन आयोग ने खारिज की शांतिनगर मतदान केंद्र में कथित तौर पर मतदान मशीन को चालू न किये जाने की रिपोर्ट 

निर्वाचन आयोग ने बेंगलुरु के शांतिनगर में एक मतदान केंद्र में मतदान अधिकारी द्वारा कथित तौर पर मतदान मशीन को चालू न किये जाने की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। आयोग ने कहा कि सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर चल रही इससे संबंधित खबरें गलत और निराधार हैं।

बेंगलुरु के जिला चुनाव अधिकारी ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद, उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट को तुरंत मतदान केंद्र पर पहुंचने और मामले की रिपोर्ट करने का निर्देश दिया। जांच के दौरान पाया गया कि रजिस्टर और नियंत्रण इकाई में कुल प्रविष्टियों का मिलान बिल्कुल सही था। इससे पता चलता है कि शांतिनगर मतदान केंद्र से बैलेट बटन के सक्रिय न होने का ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है।