बेंगलुरु की एक अदालत ने आज यौन उत्पीड़न मामले में निलंबित जनता दल (एस) नेता प्रज्वल रेवन्ना को 24 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल द्वारा हिरासत बढाने की मांग नहीं करने के बाद अतिरिक्त सिटी सिविल और सत्र न्यायाधीश ने आदेश जारी किया। प्रज्वल को 30 मई को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था।
Site Admin | जून 10, 2024 5:22 अपराह्न
बेंगलुरु की एक अदालत ने यौन उत्पीड़न मामले में निलंबित जेडी (एस) नेता प्रज्वल रेवन्ना को न्यायिक हिरासत में भेजा
