जून 7, 2024 1:45 अपराह्न

printer

बेंगलुरु की एक अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि से जुड़े एक मामले में सशर्त जमानत दी

बेंगलुरु की एक अदालत ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि से जुड़े मामले में सशर्त जमानत दे दी है। राज्य की पिछली भारतीय जनता पार्टी सरकार को 40 प्रतिशत की सरकार बताने के मामले में राहुल गांधी अदालत में पेश हुए। भाजपा विधान परिषद सदस्य बी. एस. केशव प्रसाद ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में भाजपा सरकार पर भ्रष्‍ट होने का झूठा आरोप लगाने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। मामले की अगली सुनवाई अब 30 जून को होगी। राज्‍य के मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्‍यमंत्री तथा कांग्रेस प्रदेशाध्‍यक्ष डी. के. शिवकुमार को भी इस मामले में जमानत मिल गई है।