मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 20, 2024 5:26 अपराह्न

printer

बुल्‍गारिया के राष्‍ट्रपति रुमेन राडव ने भारतीय नौसेना द्वारा अपहृत जहाज एम वी रूयेन और सात बुल्‍गारियन नागरिकों सहित उसके चालक दल को बचाने के लिए आभार व्‍यक्‍त किया

 

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को बुल्‍गारिया के राष्‍ट्रपति रुमेन राडव ने फोन करके भारतीय नौसेना द्वारा अपहृत जहाज एम वी रूयेन और सात बुल्‍गारियन नागरिकों सहित उसके चालक दल को बचाने के लिए आभार व्‍यक्‍त किया। दोनों राष्‍ट्रपतियों ने भविष्‍य में भारत-बुल्‍गारिया के बीच साझेदारी को मजबूत करने पर सहमति जताई।