दिसम्बर 12, 2025 10:24 अपराह्न

printer

बुल्गारिया की संसद ने प्रधानमंत्री रोसेन ज़ेल्याज़कोव सरकार के इस्तीफे को सर्वसम्मति से मंजूर किया

बुल्गारिया की संसद ने आज प्रधानमंत्री रोसेन ज़ेल्याज़कोव के नेतृत्व वाली सरकार के इस्तीफे को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी। बुल्‍गारिया के प्रधानमंत्री ने जनवरी महीने में पदभार संभाला था। 240 सदस्यीय नेशनल असेंबली में 227 सांसदों ने इस्तीफे के पक्ष में मतदान किया। सत्तारूढ सरकार के विरुद्ध बुल्‍गारिया में व्‍यापक जन-विरोध प्रदर्शन के बाद कल ज़ेल्याज़कोव द्वारा सरकार के इस्‍तीफे की घोषणा के बाद संसद का यह निर्णय सामने आया है। ज़ेल्याज़कोव ने जनवरी में पदभार संभालने के बाद से छठे विश्वास मत से ठीक पहले कैबिनेट के समक्ष इस्तीफे की घोषणा की। बुल्गारिया के राष्ट्रपति रूमेन रादेव अब राजनीतिक दलों को नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे। अगर दल सरकार बनाने में विफल रहते हैं, तो रादेव नए चुनाव होने तक कार्यवाहक कैबिनेट नियुक्त करेंगे।