बुलंदशहर जिले के सलेमपुर थाना-क्षेत्र में आज एक निजी बस और पिकप की आमने सामने हुई भिंड़त में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 36 लोग घायल हो गये। घायलों को निकट के अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल चार लोगों को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि पिकप गाड़ी गाजियाबाद से आ रही थी और निजी बस बुलंदशहर की तरफ जा रही थी। गाजियाबाद की एक ब्रेड कम्पनी में कार्यरत मजदूर रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिये गाजियाबाद से पिकप में सवार होकर अलीगढ़ जिले के रायपुर गांव जा रहे थे। मृतकों में कुछ लोग संभल और कुछ अलीगढ़ जिले के रहने वाले थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए घायलों का तत्काल समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये हैं। इस बीच प्रदेश के लोक निर्माण राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने बुलंदशहर के जिला अस्पताल पहुंच कर भर्ती घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात कर और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।