मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 20, 2024 12:05 अपराह्न

printer

बुनियादी ढांचे की विकास में महत्वपूर्ण भूमिका, परिवहन व्यवस्था बेहतर होगी तो विकास के नए द्वार खुलेंगे: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बुनियादी ढांचे की विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है क्योंकि परिवहन व्यवस्था बेहतर होगी तो विकास के नए द्वार खुलेंगे और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

 

श्री गडकरी कल भोपाल मप्र लोक निर्माण विभाग और इंडियन रोड कांग्रेस  द्वारा आयोजित सड़क और पुल निर्माण के क्षेत्र में उभरती नवीनतम प्रवृत्तियों और तकनीकों पर दो दिवसीय सम्मेलन के शुभारंभ सत्र को संबोधित कर रहे थे।

 

उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सर्वोच्च प्राथमिकता है क्योंकि यह क्षेत्र न केवल विकास सूत्रधार है बल्कि देश के भविष्य का खाका भी तैयार करता है। श्री गडकरी ने गुणवत्ता से समझौता नहीं करने, सड़क दुर्घटनाएं रोकने, पर्यावरण का ध्यान रखने और जमीनी स्तर पर खामियों को दूर करने जैसे मूलभूत तथ्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों के जरिये ही इन लक्ष्यों को हासिल किया जा सकता है।

 

उन्होंने वेस्ट टू वेल्थ की नीति का पालने करते हुए ग्रामीण सड़कों से लेकर राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास पर जोर दिया। सम्मेलन का आज दूसरा और अंतिम दिन है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला