केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बुनियादी ढांचे की विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है क्योंकि परिवहन व्यवस्था बेहतर होगी तो विकास के नए द्वार खुलेंगे और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
श्री गडकरी आज भोपाल में मप्र लोक निर्माण विभाग और इंडियन रोड कांग्रेस द्वारा आयोजित सड़क और पुल निर्माण के क्षेत्र में उभरती नवीनतम प्रवृत्तियों और तकनीकों पर दो दिवसीय सम्मेलन के शुभारंभ सत्र को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने वेस्ट टू वेल्थ की नीति का पालन करते हुए ग्रामीण सड़कों से लेकर राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि वेस्ट के इस्तेमाल से वित्तीय लाभ होगा और कचरे से भी छुटकारा मिलेगा।
श्री गडकरी ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही सड़क इन्फ्रास्ट्रकचर को सुधारा जा सकता है।
वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस सम्मेलन से मध्यप्रदेश के इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास को नई गति मिलेगी और यह आयोजन राज्य की निर्माण परियोजनाओं को और सफल बनाने में सहायक होगा।
सम्मेलन में विभिन्न तकनीकी सत्रों में देशभर से आए हुए विशेषज्ञ नई तकनीकों, निर्माण सामग्रियों और इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन एग्रीमेंट प्रक्रिया की चुनौतियों पर अपने विचार विमर्श करेंगे ।