मार्च 28, 2024 4:50 अपराह्न

printer

बुनियादी ढांचे की निर्माण परियोजनाओं को पर्यावरण के अनुकूल और ऊर्जा की दृष्टि से किफायती बनाया जाना चाहिए: राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

 

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बुनियादी ढांचे की निर्माण परियोजनाओं को पर्यावरण के अनुकूल और ऊर्जा की दृष्टि से किफायती बनाने पर जोर दिया है। आज राष्‍ट्रपति भवन में केन्‍द्रीय लोक निर्माण विभाग के सहायक कार्यकारी इंजीनियरों के समूह को संबोधित करते हुए राष्‍ट्रपति ने कहा कि इमारतें, सड़कें और अन्‍य आधारभूत ढांचे को टिकाऊ, ऊर्जा की दृष्टि से कम खर्चीला और पर्यावरण अनुकूल बनाया जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि इंजीनियरों को अपने दृष्टिकोण में नवाचारी होना चाहिए ताकि वे उभरती चुनौतियों का प्रभावशाली ढंग से सामना कर सकें।

 

राष्‍ट्रपति ने युवा इंजीनियरों को सलाह दी कि वे अलग-थलग न रहें बल्कि सहयोगात्‍मक, दूरदर्शी और टैक्‍नॉलॉजी आधारित दृष्टिकोण अपनाएं। उन्‍होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और रोबोट जैसी नई और उभरती तकनीकें सोचने विचारने के पारम्‍परिक तरीके में बाधा पहुंचा रही है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि पर्यावरण के अनुकूल निर्माण समय की आवश्‍यकता है और निर्माण के नवाचारी तरीकों से इस क्षेत्र में बदलाव लाने की क्षमता है।