मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 25, 2024 11:41 पूर्वाह्न

printer

बुधनी और विजयपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उप निर्वाचन के लिये नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी

प्रदेश के बुधनी और विजयपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उप निर्वाचन के लिये नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने के छठवें दिन कल श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 4 अभ्यर्थियों द्वारा 7 नाम-निर्देशन पत्र तथा सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 5 अभ्यर्थियों द्वारा 7 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं।

 

गत 18 अक्टूबर से अब तक दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 18 अभ्यर्थी अपने नाम-निर्देशन पत्र जमा करा चुके हैं। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की आज अंतिम तिथि है। नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर है। मतदान 13 नवम्बर को और मतगणना 23 नवम्बर को होगी।