मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 9, 2024 8:51 पूर्वाह्न

printer

बुधनी उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के नेता पूरी ताकत झोंकी

बुधनी उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के नेता पूरी ताकत झोंके हुए हैं। भाजपा की और से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव , पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रचार प्रसार में लगे हुये हैं। वहीं कांग्रेस की और से प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और एक दर्जन से ज्यादा पूर्व मंत्री सक्रिय है।

 

सीहोर  जिले में इस समय बुधनी उपचुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है । यहाँ मुख्य मुक़ाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है । हालांकि समाजवादी पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार इस चुनाव में खड़ा किया है। दोनों ही पक्ष चुनाव में इस समय अपनी अपनी पूरी ताकत झोंके हुए हैं। बुधनी में मतदान 13 नवंबर और मतगणना 23 नवंबर को होगी ।

 

जिले की बुधनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 363 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिन पर मतदान होगा। बुधनी विधानसभा में कुल 2,76,397 मतदाता हैं। उप निर्वाचन के लिए 1 हजार 597 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।