मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 21, 2024 8:49 अपराह्न

printer

बुद्ध पूर्णिमा का पर्व आगामी तेइस मई को श्रद्धा भक्ति और हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया जाएगा

बुद्ध पूर्णिमा का पर्व आगामी तेइस मई को श्रद्धा भक्ति और हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया जाएगा। इस अवसर पर भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में विषेश आयोजन की तैयारी है। इस अवसर पर वहां होने वाले आयोजन को लेकर भारतीय एवं विदेशी बौद्ध विहारों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। भिक्षु संघ आयोजन समिति के संयोजक टी.के. रॉय ने बताया कि कल शाम महापरिनिर्वाण बुद्ध मन्दिर में विशेष पूजा होगी तथा रात में धम्मदेशना का कार्यक्रम आयोजित होगा। तेइस मई की सुबह बुद्ध जयंती समारोह का प्रारंभ प्रभात फेरी और रथयात्रा से होगा। मुख्य कार्यक्रम म्यामांर बौद्ध मंदिर में होगा। म्यामांर के राजदूत ऊ मो चो आंग इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला