बुकर पुरस्कार 2024 के लिए संभावित विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। 55 साल के इतिहास में पहली बार महिलाओं की सबसे अधिक दावेदारी देखने को मिली है। कुल छह नामित लेखकों में से पांच नाम महिलाओं के हैं।
संभावित लोगों की सूची में पूर्व बुकर फाइनलिस्ट मिस्टर एवरेट को “जेम्स” के लिए और राचेल कुशनर को “क्रिएशन लेक” नामित किया गया है। 50 हजार पाउंड के पुरस्कार के लिए अन्य फाइनलिस्ट में “ऑर्बिटल” के लिए ब्रिटेन की सामंथा हार्वे, “हेल्ड” के लिए कनाडा की ऐनी माइकल्स और “स्टोन यार्ड डिवोशनल” के लिए ऑस्ट्रेलिया की चार्लोट वुड शामिल हैं। अपनी पहली किताब “द सेफकीप” के लिए येल वैन डेर वूडेन को भी इस पुरस्कार के लिए चुना गया है, बुकर के लिए चुने जाने वाली ये पहली डच लेखिका हैं।