जून 7, 2024 8:51 अपराह्न

printer

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अगामी 9 जून को राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2024 का आयोजन

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अगामी 9 जून को राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2024 का आयोजन किया जा रहा है। प्रवेश परीक्षा के लिए अवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश पत्र जारी कर दिये गये है। अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए विश्वविद्यालयय की वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय और दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय ने अपने-अपने परीक्षा केन्द्रो की सूची जारी कर दी है। लखनऊ विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय से संबंध पांच जिलो में 27 परीक्षा केन्द्र बनाए है, जिसमें 12 हजार 857 अभ्यर्थी परीक्षा देगें। गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंतर्गत गोरखपुर मंडल के तीन जिलों गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में कुल 60 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं जिनमे 28 हजार 780 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गयी है।