निर्वाचन आयोग ने भारत राष्ट्र समिति (बी.आर.एस.) अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर नोटिस जारी किया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि श्री राव ने राज्य के सिरसिल्ला में 5 अप्रैल को संवाददाता सम्मेलन के दौरान पार्टी के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी।
आयोग ने इस संबंध में स्पष्टीकरण के लिए श्री राव से 18 अप्रैल तक जवाब मांगा है। आयोग ने इस मामले में राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को तथ्यात्मक रिपोर्ट देने का निर्देश भी दिया है।