भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला प्रीमियर लीग 2025 की समय सारणी जारी कर दी है। महिला प्रीमियर लीग का तीसरा संस्करण 14 फरवरी को बड़ौदा के BCA स्टेडियम में पिछली बार के चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जाएंट्स के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा। सभी मैच शाम साढे सात बजे शुरू होंगे। इस बार, बड़ौदा, बेंगलुरु, लखनऊ और मुंबई T-20 टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। टूर्नामेंट का अंतिम चरण मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में खेला जाएगा, जहां प्ले-ऑफ मैच खेले जाने हैं। फाइनल मैच 15 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा।