भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बेंगलुरू में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान हुई घटनाओं को रोकने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया है। यह निर्णय कल बोर्ड की 28वीं शीर्ष परिषद की बैठक में लिया गया। समिति के अध्यक्ष देवजीत सैकिया होंगे।
इसमें प्रभतेज सिंह भाटिया और राजीव शुक्ला भी शामिल होंगे। यह समिति 15 दिन में दिशा-निर्देश तैयार करेगी। शीर्ष परिषद ने अहमदाबाद और बेंगलुरू में हुई दुखद घटनाओं में निर्दोष लोगों की मृत्यु पर भी दुख व्यक्त किया।
इसके अलावा, शीर्ष परिषद ने अगले वर्ष जनवरी में न्यूजीलैंड के साथ भारत की आगामी घरेलू श्रृंखला के लिए स्थलों की पुष्टि की। न्यूजीलैंड टीम भारत में तीन एक दिवसीय और उसके बाद 5 टी-20 मैच खेलेगी। एकदिवसीय मैच बड़ौदा, राजकोट और इंदौर में खेले जाएंगे। टी-20 मैच नागपुर, रायपुर, गुवाहाटी, विजाग और त्रिवेंद्रम में होंगे।
शीर्ष परिषद की बैठक में बोर्ड के 2025-26 घरेलू सत्र को भी मंजूरी दी गई। इसकी शुरुआत 28 अगस्त से दलीप ट्रॉफी के साथ होगी और समापन अगले वर्ष तीन अप्रैल को सीनियर महिला अंतर क्षेत्रीय बहु-दिवसीय ट्रॉफी के साथ होगा।