मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 21, 2025 12:54 अपराह्न

printer

बीसीसीआई ने गेंद पर लार के इस्तेमाल से प्रतिबंध हटाया, आईसीसी ने कोविड के दौरान लगाया था बैन

बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग-आईपीएल में गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल से प्रतिबंध हटा दिया है। लीग में अधिकांश टीमों के कप्तानों ने इस कदम का समर्थन किया है। आईपीएल इस प्रतिबंध को हटाने वाली पहली प्रमुख क्रिकेट लीग बन गई है। आईसीसी ने कोविड महामारी के दौरान 2020 में स्वास्थ्य एहतियात के तौर पर गेंद पर लार लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। वर्ष 2022 में आईसीसी ने प्रतिबंध को स्थायी कर दिया था और आईपीएल ने भी इसको मंजूरी दी थी। कल से शुरू होने वाली लीग से पहले मुंबई में कप्तानों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

 

भारत के मोहम्मद शमी समेत वर्नोन फिलेंडर, टिम साउथी और कई गेंदबाजों ने स्विंग और रिवर्स स्विंग को बनाए रखने के लिए लार का इस्तेमाल करने की सार्वजनिक रूप से वकालत की थी।