सितम्बर 19, 2023 11:03 पूर्वाह्न | बीसीसीआई - इंडिया दल

printer

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड-बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इसके लिए दो अलग-अलग टीमों की घोषणा की। शुरुआती दो मैचों में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम के कप्तान और रवींद्र जडेजा उप कप्तान होंगे। रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को पहले दो एकदिवसीय मैच के लिए आराम दिया गया है। हालांकि, तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में ये तीनों खिलाड़ी टीम में मौजूद रहेंगे। पहला एकदिवसीय मैच शुक्रवार को मोहाली में खेला जाएगा। चयनकर्ताओं ने स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और वाशिंगटन सुंदर को भारतीय दल में शामिल किया है।