भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड- बीसीसीआई ने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के बीच एशियाई क्रिकेट काउंसिल के दो बड़े टूर्नामेंट में भाग लेने से इंकार कर दिया है। इनमें अगले महीने श्रीलंका में होने वाले विमन्स एमर्जिंग टीम एशिया कप और भारत में सितम्बर में होने वाला एशिया कप टूर्नामेंट शामिल है।
इससे पहले, 2023 में जब पाकिस्तान ने एशिया कप की मेजबानी की थी, तब भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद फाइनल सहित भारत के मैच श्रीलंका में खेले गए थे।