मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 24, 2025 10:33 पूर्वाह्न

printer

बीसीसीआई ने आईपीएल मैच के दौरान पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कल हैदराबाद में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच के दौरान पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मैच शुरू होने से पहले उनकी स्मृति में 60 सेकेंड का मौन रखा गया। इसके बाद शोक की औपचारिक घोषणा की गई।

 

 

इससे स्‍टेडियम में उपस्थि‍त दर्शक और सीधा प्रसारण देख रहे लोग भी श्रद्धांजलि में शामिल हो सके। दोनों टीमों के कप्‍तानों ने संवेदना व्यक्त करते हुए इस नृशंस हत्‍या की कड़ी निंदा की। पूरे मैच के दौरान खिलाडियों, कमेंटेटर और सहयोगी कर्मचारियों ने बांह पर काली पट्टी लगाई। आंखों देखा हाल सुना रहे विशेषज्ञों ने इस मौन श्रद्धांजलि का उल्‍लेख कर पूरे राष्‍ट्र से अपना दुख साझा किया।

 

 

बीसीसीआई ने माहौल की गरिमा बनाए रखते हुए इस मैच को बिना किसी आतिशबाजी, संगीत और चि‍यरलीडर के, कराने का फैसला किया।बीसीसीआई सचिव देवाजित सैकिया ने बताया कि क्रिकेट समुदाय इस आतंकी घटना में निर्दोष लोगों के मारे जाने पर गहरे दुख में हैं। उन्‍होंने परिजनों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की।