भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यह विश्व कप जिम्बाब्वे और नामीबिया में अगले साल 15 जनवरी से 6 फरवरी तक खेला जाएगा। टीम की कप्तानी आयुष म्हात्रे करेंगे जबकि विहान मल्होत्रा उप-कप्तान होंगे। वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज और अभिज्ञान कुंडू भी टीम का हिस्सा हैं।
पांच बार की चैंपियन भारत को ग्रुप बी में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और अमरीका के साथ रखा गया है। भारत 15 जनवरी को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में अमरीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।