जनवरी 7, 2026 1:58 अपराह्न

printer

बीसीबी ने बीपीएल के प्रसारण पैनल से भारतीय प्रस्तोता रिद्धिमा पाठक को हटाया

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मौजूदा बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के प्रसारण पैनल से भारतीय खेल प्रस्तोता रिद्धिमा पाठक को हटा दिया है। बोर्ड ने इसके पीछे बदलते हालात को कारण बताया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बीसीबी अधिकारियों ने कल इस फैसले की पुष्टि की, लेकिन इसके कारण नहीं बताए।

 

इस वर्ष के बीपीएल प्रसारण में विविधता लाने के लिए कई अंतरराष्ट्रीय प्रस्तोता और कमेंटेटर शामिल थे जिनमें रिद्धिमा भी शामिल थीं।

 

हालांकि बांग्लादेश की मीडिया की खबरों में बताया गया है कि रिद्धिमा को बीसीबी ने हटाया है, लेकिन उन्‍होंने इन दावों का खंडन किया है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक बयान में रिद्धिमा ने कहा कि उन्होंने मौजूदा राजनीतिक माहौल के कारण स्वेच्छा से बीपीएल से नाम वापस ले लिया है। रिद्धिमा ने इस बात पर जोर दिया कि पैनल से हटने का उनका फैसला व्यक्तिगत था और आयोजकों द्वारा हटाए जाने का परिणाम नहीं था।

 

बीसीबी और बीपीएल दोनों ने ही रिद्धिमा पाठक के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं की है।