दिसम्बर 10, 2024 11:42 पूर्वाह्न

printer

बीमा सखी योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुईं उत्तर प्रदेश के 9 जनपदों की भावी बीमा सखियां

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने महिलाओं में वित्‍तीय साक्षरता और बीमा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए कल हरियाणा के पानीपत से बीमा सखी योजना का शुभारंभ किया। भारतीय जीवन बीमा निगम की इस पहल से 18 से 70 वर्ष तक आयु की महिलाओं का सशक्‍तीकरण होगा। इस योजना के अंतर्गत दसवीं पास महिलाओं को विशेषज्ञता प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में भावी बीमा सखियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र भी बांटे। इस कार्यक्रम में लखनऊ समेत प्रदेश के 9 जनपदों- मेरठ, बरेली, अलीगढ़, आगरा, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज और गोरखपुर की भावी बीमा सखी भी वर्चुअली शामिल हुईं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले दस वर्षों में महिला सशक्‍तीकरण के लिए अभूतपूर्व कदम उठाये हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित अलीगढ़ की बीमा सखी अमिता गुप्ता ने कहा कि बीमा सखी के तौर पर काम करके उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आर्थिक मदद भी मिलेगी।

वहीं, मेरठ की श्रद्धा ने बताया कि वह बीमा सखी के तौर पर बाकी महिलाओं को भी इस पहल से जोड़ना चाहती हैं जिससे उनका जीवन भी बेहतर बन सके।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला