मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 28, 2024 8:49 अपराह्न

printer

बीपीआरडी ने नई दिल्ली में अपना 54वां स्थापना दिवस मनाया

 

 

पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो-बीपीआरडी ने आज नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में अपना 54वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर गृह सचिव गोविंद मोहन ने ‘नए आपराधिक कानून- नागरिक केंद्रित सुधार’ विषय पर डॉक्‍टर आनंद स्वरूप गुप्ता स्‍मृति व्याख्यान दिया। उन्होंने नए आपराधिक कानूनों पर एक वृत्तचित्र भी जारी किया।

स्‍मृति व्याख्यान के दौरान गृहसचिव ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा दिए गए ‘पंच प्राण’ को ध्यान में रखते हुए, कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए समकालीन और प्रासंगिक न्यायशास्त्र की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा लाए गए नए आपराधिक कानून पीड़ितों के हित में हैं, जो सजा नहीं न्याय देते हैं।