बीते 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कोरागुटटा में हुई मुठभेड़ में मारी गई 3 महिला माओवादियों की पहचान कर ली गई है। हुंगी, सिन्टु और शांति नाम की इन माओवादियों पर कुल चौबीस लाख रूपये का इनाम घोषित था और वे माओवादी संगठन की बटालियन नंबर-एक की सदस्य थीं।
Site Admin | अप्रैल 29, 2025 10:07 अपराह्न
बीते 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कोरागुटटा में हुई मुठभेड़ में मारी गई 3 महिला माओवादियों की हुई पहचान
