सितम्बर 10, 2024 7:19 अपराह्न

printer

बीते दो-तीन दिनों से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी

बीते दो-तीन दिनों से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। बीजापुर जिले में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भोपालपटनम के मट्टीमरका गांव जाने वाले रास्ते में पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है, जिससे इस मार्ग पर आवागमन प्रभावित हुआ है।

 

वहीं, इंद्रावती नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है, जिससे तिमेड, वोडागुडा, भटपल्ली, चंदनगिरी, लिंगापुर, गंगाराम, रामपुरम, बामनपुर, अर्जुनल्ली, अटुकपल्ली, कोंडामौसम, चंदूर और तारलागुडा समेत कई गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। कलेक्टर संबित मिश्रा ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।

 

जिला प्रशासन ने लोगों की सहायता के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष का नंबर – सात पांच आठ सात दो नौ एक आठ चार आठ (7587291848) जारी किया है।