मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 23, 2024 5:27 अपराह्न

printer

बीते डेढ़ वर्ष से सोलन-पीरन ठूंड बस सेवा बंद होने से मशोबरा ब्लॉक की दो पंचायते पीरन और सतलाई के लोग परेशानी से झूल रहे हैं

बीते डेढ़ वर्ष से सोलन-पीरन ठूंड बस सेवा बंद होने से मशोबरा ब्लॉक की दो पंचायते पीरन और सतलाई के लोग परेशानी से झूल रहे हैं। जिस बारे लोगों में सरकार के प्रति आक्रोश है। पूर्व प्रधान दयाराम वर्मा ने बताया कि उनके बतौर प्रधान कार्याकाल के दौरान  वर्ष 1995 में सोलन नारिगा बस सेवा आरंभ की गई थी। सड़क बनने के पर इस बस को गानिया पीरन और तदोपंरात इस बस को सतलाई पंचायत के ठूंड तक लगाया था।

 

दयाराम वर्मा ने बताया कि बीते 28 वर्षो से सोलन से पीरन ठूंड को चलने वाली बस सेवा को एचआरटीसी  सोलन ने बीते डेढ वर्ष से बंद कर दिया है जिससे पूरे क्षेत्र के लोगों को सोलन जाने आने में बहुत असुवधिा हो रही है। पूरे क्षेत्र के करीब 50 बच्चे सोलन में शिक्षा ग्रहण करने के अलावा निजी कंपनियों में काम कर हैं, जिनको सोलन पहूंचने और घर आने में बहुत दिक्कत पेश आ रही है।

 

पीरन पंचायत के लोगों को सीमा पर लगते सिरमौर जिला के जघेड़ तक पहूचने के लिए निजी गाड़ी को 600 रूपये आने जाने के एवज में अदा करने पड़ते है जोकि हर परिवार के लिए अदा करना कठिन है।

 

ग्राम संगठंन की प्रधान आरोप है कि इससे पहलेपीरन पंचायत की  महिलाओं का डेपुटेशन क्षेत्र के विधायक एवं ग्रामीण विकास मंत्री से मिला था परंतु आज तक उनकी इस महत्वपूर्ण मांग पर कोई गौर नहीं किया गया है। बता दें कि बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा बीते 7 जनवरी, 1995 को नारिगा में गिरिनदी पर पुल का उद्घाटन किया गया था और सोलन से पीरन के लिए बस सेवा आरंभ की गई थी।

 

दयाराम वर्मा और बिमला वर्मा ने बताया कि इस महत्वपूर्ण मुददे को लेकर शीघ्र ही पीरन की महिलाएं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री से भेंट करेगी।यदि फिर भी बस सेवा बहाल नहीं हुई, तो लोग अदालत का रूख करने से भी गुरेज नहीं करेगें। लोगों ने सीएम से गुहार लगाई है कि इस बस सेवा को शीघ्र बहाल किया जाए।

 

आरएम एचआरटीसी सोलन का कहना है कि घाटे में चल रहे इस रूट को बंद कर दिया गया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला