प्रदेश में अमरोहा, बदायूं, मैनपुरी, एटा, बलरामपुर, फतेहपुर, देवरिया और गोरखपुर समेत अन्य जनपदों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। बीते चौबीस घंटों में सर्वाधिक 143 मिलीमीटर बारिश गोंडा में दर्ज की गई। इसके अलावा कुशीनगर में 122 मिलीमीटर और लखीमपुर खीरी में 106 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रूक-रूक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। विभाग की ओर से इलाहाबाद, चित्रकूट, कौशाम्बी, औरैया, इटावा और आगरा के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में कल भारी बारिश की आशंका है। उधर, प्रदेश में बीते 24 घंटे में आकाशीय बिजली और डूबने से नौ लोगों की मौत हुई है।
राहत आयुक्त कार्यालय से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कहीं भी अभी बाढ़ की स्थिति नहीं है। बदायूं, मैनपुरी और एटा में अतिवृष्टि से एक-एक व्यक्ति और बलरामपुर, फतेहपुर में डूबने से एक-एक व्यक्ति की जान गई है। देवरिया और गोरखपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो-दो लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा अमरोहा में आज मकान गिरने से एक परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई।