उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज पिथौरागढ़ और विकास नगर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। पिथौरागढ़ में अल्मोड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार अजय टम्टा के समर्थन में जनसभा करते हुए श्री नड्डा ने पिछले दशक में उत्तराखंड में वास्तविक विकास होने का उल्लेख किया। उन्होंने इस राज्य और देश का समग्र विकास करने के लिए भाजपा की नेतृत्व वाली सरकार विशेषकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों का उल्लेख किया।
कांग्रेस के भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए श्री नड्डा ने भाजपा के विकास आधारित एजेंडा और अन्य पार्टियों की खराब कार्य प्रणालियों के बीच का विकल्प चुनने को कहा। उन्होंने देश के भविष्य के लिए दृष्टिकोण पर एक जनमत संग्रह के रूप में इस चुनाव के महत्व का उल्लेख किया।
देहरादून के विकास नगर में श्री नड्डा ने टिहरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए भाजपा की माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में इसी तरह का विचार व्यक्त किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को तुष्टिकरण के बजाय विकास पर केन्द्रित राजनीति के एक नये युग में पहुंचने के प्रयासों की प्रशंसा की।