अप्रैल 8, 2024 9:11 अपराह्न

printer

बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा, कांग्रेस को अनुच्छेद-370 पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए

जम्‍मू कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा है कि कांग्रेस को अनुच्छेद-370 पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न जनसभाओं में डॉक्टर जितेन्‍द्र सिंह ने कांग्रेस से यह भी स्पष्ट करने को कहा कि क्या वे पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों के नागरिकता अधिकारों के पक्ष में हैं या नहीं। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस अपने प्रचार में ऐसे मुद्दों पर बोलने से बच रही है जिसके लिए वह जवाबदेह है।