बीजेपी ने दिल्ली में बिजली की कीमतें बढ़ने को लेकर प्रदर्शन किया
भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की कीमतें बढ़ने को लेकर प्रदर्शन किया। हाल ही में बिजली वितरण कंपनियों ने दिल्ली में बिजली खरीद समायोजन शुल्क को 6.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.75 प्रतिशत कर दिया था।
भाजपा नेताओं ने आज दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अरविन्द केजरीवाल सरकार के खिलाफ तख्तियां लहराते हुए नारे गये। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बढ़ी हुई कीमतें वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली सरकार की आलोचना की। पार्टी के अन्य नेता मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली के लोग इस मुद्दे पर न तो बिजली वितरण कंपनियों को माफ करेंगे और न ही आम आदमी पार्टी सरकार को।