भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की विशिष्ट कूटनीतिक स्थिति मान्यता और प्रशंसा के योग्य है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर द्वारा रूस-यूक्रेन विवाद पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रुख की प्रशंसा करने का जिक्र करते हुए पार्टी सांसद और प्रवक्ता संबित पात्रा ने संसद के बाहर मीडिया से कहा कि श्री थरूर कूटनीति को समझते हैं, उन्होंने लंबे समय तक संयुक्त राष्ट्र में काम किया है और वे श्री मोदी के फैसलों की सराहना करते हैं।
श्री पात्रा ने कहा कि उनका मानना है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को इससे सीख लेनी चाहिए।