मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 21, 2025 9:08 अपराह्न

printer

बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा से सरकारी ठेकों में मुसलमानों के 4% आरक्षण देने वाला विधेयक पारित होने पर कांग्रेस की कड़ी आलोचना की

भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा से सरकारी ठेकों में मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण देने वाला विधेयक पारित होने पर कांग्रेस की कड़ी आलोचना की है।

नई दिल्ली में पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि यह अन्‍य पिछडा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के अधिकारों का हनन है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार का निर्णय तुष्टीकरण की पराकाष्ठा है।

श्री पात्रा ने कहा कि लोगों और देश ने सदैव कांग्रेस पार्टी और उसके घटक दलों की राजनीति भाई-भतीजावाद, तुष्टीकरण और जातिवाद के आधार पर चलती देखी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का निर्णय असंवैधानिक है और भाजपा इसके विरुद्ध उचित कदम उठाएगी।