मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 2, 2024 7:21 अपराह्न

printer

बीजेपी नेता अपनी टीम के साथ  आपदा प्रभावित क्षेत्रों में कर रहे हर संभव मदद- राजीव बिंदल 

 
 
हिमाचल प्रदेश में अगस्त महीने की शुरुआत में ही एक बार फिर प्रकृति का रौद्र रूप देखने को मिला हैं। रामपुर के समेच में दूसरे दिन सर्च ऑपरेशन जारी है। सीएम भी मौके पर गए हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी भी प्रभावित क्षेत्रों में हर संभव मदद कर रही है। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिन्दल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बादल फटने के कारण आई आपदा की घटनाएं अत्यंत दुखदाई है। कल से ही भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुट गए हैं। सरकार भी आपदा से निपटने के साथ लोगों के राहत बचाव कार्यों में सक्रिय है। वह स्वयं भी रामपुर जाकर प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे।
 
राजीव बिंदल ने कहा कि मण्डी जिला के पद्धर इलाके के राजपुरा गांव में बादल फटने के कारण आवागमन बाधित हो गया। भाजपा के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर तुरंत ही पैदल चलकर अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और लगातार वहीं पर रहते हुए राहत कार्यों में लगे रहे। यहां पर अभी तक 2 शव बरामद हो चुके हैं, शेष 8 लोगों के लिए बचाव कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि 
पूर्व मंत्री गोविन्द ठाकुर अपनी टीम के साथ मनाली से लेकर कुल्लू, भुंतर, मणिकर्ण और मलाणा तक पहुंचे। उनके साथ बंजार के विधायक सुरेन्द्र शौरी भी मौजूद रहे। राहत और बचाव कार्यों में प्रशासन के साथ वार्ता करते हुए मलाणा के विद्युत प्रोजेक्ट में फंसे हुए 4 कर्मियों से सम्पर्क साधा और उनके बारे में प्रशासन, प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार सभी को सूचित किया और मलाणा में लोगों से मिले। आनी के विधायक लोकेन्द्र कुमार सबसे पहले व्यक्ति हैं जो बागीपुल के घटना स्थल पर पहुंचे जहां बादल फटने से 8 घर पूरी तरह समाप्त हो गए और 7 लोग लापता हैं।