प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि एन डी ए सरकार के निरन्तर प्रयासों से नक्सलवाद न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश में कमजोर हुआ है। नक्सलवाद के लिए पहचाने जाने वाला गढ़चिरौली अब इस्पात उद्योग और विकास के लिए जाना जाता है। श्री मोदी चंद्रपुर में आज एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।
समाज के वंचित वर्ग के उत्थान के लिए केन्द्र सरकार के प्रयासों के बारे में श्री मोदी ने कहा कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है, पचास करोड़ से अधिक लोग पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज पा रहे हैं। ऐसी सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले समाज के वंचित और जनजातीय लोग हैं।
कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए श्री मोदी ने कहा कि राज्य की पूर्व सरकार ने केंद्र सरकार की हर विकास संबंधी योजना में बाधा डाली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्रियों के नेतृत्व में सरकार ने विकास परियोजनाओं को फिर शुरू किया और राज्य को विकास की पटरी पर लेकर आई।
पूर्वी विदर्भ की पांच संसदीय सीटों- नागपुर, रामटेक, चंद्रपुर, गढ़चिरौली-चिमूर, भंडारा-गोंडिया में 19 अप्रैल को मतदान होगा।