मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 8, 2024 4:47 अपराह्न

printer

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और  पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने  छत्‍तीसगढ के बस्तर में जनसभा को संबोधित किया

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि देश के हर जनजातीय परिवार का जीवन बेहतर बनाना ही मोदी की गारंटी है। आज छत्‍तीसगढ के बस्तर संभाग के आमाबाल गांव में एक जनसभा में प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों का सपना ही मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य देश को विकसित और हर परिवार को समृद्ध बनाना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा पिछले दस वर्ष में केंद्र की भाजपा सरकार ने गरीबों के कल्‍याण के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। केंद्र सरकार ने गरीबों को उनका हक दिया है और छत्‍तीसगढ का बस्तर क्षेत्र इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। श्री मोदी ने कहा कि पिछले दस वर्ष में देश के 25 करोड़ लोगों गरीबी से बाहर आये हैं। उन्होंने कहा कि मुफ्त राशन और आयुष्‍मान जैसी योजनाओं के कारण लोगों का खर्च कम हुआ है और उससे उनकी बचत बढी है। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासन के समय भ्रष्टाचार देश की पहचान बन गई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को गरीबों के बारे में कोई चिंता नहीं थी।