अप्रैल 8, 2024 4:48 अपराह्न

printer

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के नामक्कल में एक रोड शो किया

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार का मुख्‍य उद्देश्‍य देश का विकास करना है। तमिलनाडु के नामक्कल में एक रोड शो के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था बढ़ी है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनकर आर्थिक शक्ति के रूप में उभरेगा। 

उन्होंने कहा कि कृषि और बुनियादी ढांचागत क्षेत्र में भी विकास हो रहा है। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एनडीए इस लोकसभा चुनाव में 400 सीटें हासिल करेगा।