केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग-ओ.बी.सी. विरोधी है और पिछड़े वर्गों के हितों की कीमत पर धर्म आधारित आरक्षण लागू कर रही है। बिहार के उजियारपुर संसदीय क्षेत्र के तहत सरायरंजन के नरघोघी में आज एक जनसभा में श्री शाह ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने ओ.बी.सी. के आरक्षण में कटौती करते हुए मुसलमानों को पांच प्रतिशत आरक्षण दिया और इसी तरह धर्म के आधार पर आंध्र प्रदेश में भी आरक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में कोई कटौती बर्दाश्त नहीं करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आई.एन.डी.आई. गठबंधन के पास एक भी प्रधानमंत्री पद का दावेदार न होते हुए भी वे बहुमत की बात करते हैं।