बीजेपी आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ-आरएसएस के नाम पर बने एक फर्जी संगठन पर कार्रवाई करने के लिए निर्वाचन आयोग पहुंची। ये संगठन पार्टी के बारे में नकारात्मक बातें फैला रहा है। पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि फर्जी संगठन कांग्रेस सेवा दल के नेता के समर्थन से बनाया गया था और इसे रजिस्ट्रार, उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा कि अब चुनाव के समय यह संगठन फिर से सक्रिय हो गया है। उन्होंने कहा कि यह आदर्श आचार संहिता और भारतीय दंड संहिता का उल्लंघन है। पार्टी ने आयोग से इस फर्जी संगठन पर कार्रवाई करने को कहा है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी इसके खिलाफ आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी।